आखिर क्यों हो रहा है तापसी पन्नू की फिल्म का विरोध, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ
एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) इस बार लेकर आए हैं फिल्म 'थप्पड़' (Thappad). ये फिल्म एक ऐसी मामूली महिला की कहानी कहती है जो पति से 'सिर्फ एक थप्पड़' बर्दाश्त करना नहीं चाहती. ये फिल्म एक थप्पड़ के जरिए इस समाज और उसकी घिसी-पिटी सोच पर सीधा वार करती है. जहां एक तरफ शानदार एक्टर्स और जबरदस्त राइटिंग से लैस इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर #BoycottThappad हैशटैग के जरिए इसका जमकर विरोध भी हो रहा है. ये विरोध फिल्म की किसी बात से जुड़ा नहीं है बल्कि अनुभव सिन्हा और तापसी पन्नू को लेकर है.
No comments
Thanks For Feedback