बेहद कम दाम में लॉन्च हो सकता है Realme 6 Series
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारतीय बाजार में लगातार नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. फरवरी महीने में ही इस कंपनी ने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. हालांकि, Realme द्वारा लॉन्च किए गए ये दोनों स्मार्टफोन के मार्केट के दो अलग-अलग सेग्मेंट्स के लिए हैं. Realme ने जिन फोन को लॉन्च किया है उसमें बजट फोन C3 और टॉप ऑफ द लाइन X50 Pro 5G है. कंपनी ने अपने सबसे पहले 5G फोन से पर्दा उठाने के बाद Realme 6 Series का ऐलान कर दिया है.
Realme 6 और Realme 6 Pro अगले सप्ताह तक 5 मार्च को भारतीय बाजार (Indian Smartphone Market) में पेश कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी अपना पहला फिटनेस बैंड (Realme Fitness Band) भी पेश करने वाली है. अब Realme 6 Pro के बारे में Geekbench ने अपनी वेबसाइट पर फीचर्स और स्पेसीफीकेशंस के बारे में जानकारी दी है. इसके पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह इस फोन में Snapdragon 720G SoC चिपसेट होगा. जनवरी में ही भारतीय बाजार में यह आया है.
Realme 6 और Realme 6 Pro अगले सप्ताह तक 5 मार्च को भारतीय बाजार (Indian Smartphone Market) में पेश कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही कंपनी अपना पहला फिटनेस बैंड (Realme Fitness Band) भी पेश करने वाली है. अब Realme 6 Pro के बारे में Geekbench ने अपनी वेबसाइट पर फीचर्स और स्पेसीफीकेशंस के बारे में जानकारी दी है. इसके पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यह इस फोन में Snapdragon 720G SoC चिपसेट होगा. जनवरी में ही भारतीय बाजार में यह आया है.
No comments
Thanks For Feedback