Remix कल्चर पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा, बोलीं - मेरे इस गाने को बर्बाद मत करना
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी अदाकारी और धमाकेदार डांस के लिए जानी जातीं हैं. उन्हें 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ (Dil Se) के मशहूर गाने ‘छैयां-छैयां’ (Chhaiya Chhaiya) से काफी फेम मिला था. ये गाना इतना मशहूर हुआ की आज तक लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. लेकिन अब मलाइका ने साफ कर दिया है कि वो इस गाने का रीमिक्स नहीं देखना चाहतीं. मलाइका ने इस गाने को लेकर कहा है कि आजकल गाने रीमिक्स (Remix Songs) करने का दौर चला हुआ है पर ए. आर. रेहमान (A .R. Rahman) के इस गाने को कभी भी रीमिक्स नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा इससे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.
इस गाने में सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) और सपना अवस्थी (Sapna Awasthi) ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने में मलाइका अरोड़ा के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नजर आये थे. दोनों ने चलती ट्रैन के ऊपर ये डांस नंबर किया था. आज तक ये डांस नंबर कई लोगों का फेवरेट बना हुआ है.
इस गाने में सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) और सपना अवस्थी (Sapna Awasthi) ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने में मलाइका अरोड़ा के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) नजर आये थे. दोनों ने चलती ट्रैन के ऊपर ये डांस नंबर किया था. आज तक ये डांस नंबर कई लोगों का फेवरेट बना हुआ है.
No comments
Thanks For Feedback